हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Seepat Police : बिलासपुर…झाड-फूंक के बहाने तंत्र क्रियाओ से जान को खतरे में डाल दूंगा की धमकी देकर पीडिता के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 376, 506 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थियों 5 सितंबर को थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02 वर्ष पूर्व इसकी बड़ी बहन की तबीयत खराब होने पर घर वालों के द्वारा आरोपी नंद कुमार को झाड़-फूंक के लिए बुलाया गया था। आरोपी नंदकुमार सूर्यवंशी इसके घर में आकर बड़ी बहन का झाड़-फूंक करता रहा इसी बीच आरोपी के द्वारा प्रार्थीया को परेशान करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया प्रार्थीया द्वारा मना किये जाने पर आरोपी के द्वारा डराया व धमकाया जाता था कि वह अपनी तंत्र कियाओं से इसके माता, भाई की जान को खतरे में डाल दूंगा कहकर आरोपी द्वारा वर्ष 2021 से लगातार इसके साथ जबरन शारीरिक शोषण किया है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी.लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर को देने पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन पर फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी दौरान प्रकरण के आरोपी को 06 सितंबर के 15.15 बजें विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि बृजमोहन कश्यप, आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज मुकेश सूर्यवंशी की विशेष भुमिका रही।