हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Balrampur Breaking : बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत


Balrampur Breaking : बलरामपुर ! जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में देर शाम से लेकर देर रात तक हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कुल चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी तथा 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है, वहीं कुल 9 लोग घायल है जिनका उपचार जारी है।


जानकारी के मुताबिक पहली घटना बेलसर गांव की है जहां टमाटर खेत के पास बने झोपड़ी में करीब 6 लोग बारिश से बचने के लिए रूके हुए थे उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से चार की मौत हो गई और वहीं दूसरी घटना बांसडीह गांव की है जहां पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं जिसमे एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में उनका इलाज जारी है.. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।