हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Gaurela Pendra Marwahi : बंदरों के आतंक से ग्रामवासी हलाकान, एक सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं 50 बंदर


Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही ! बेलगहना में अचानकमार टाइगर रिजर्व से आए बंदरों के आतंक से अब ग्राम वासी हलाकान हो गए हैं। विगत एक सप्ताह से अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र की ओर से पहुंचे बेलगहना के कृष्णा नगर में बंदरों के इस दल में करीब 50 बंदर है जो कि विगत एक सप्ताह से यहां डेरा डाले हुए हैं और लोगों के घरों खप्परों और बाड़ी में लगी सब्जी और फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं, बच्चों को भी डराने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कृष्णा नगर के निवासी स्थानीय अधिकारियों को इसका ध्यान आकर्षण कर निजात दिलाने की मांग भी किया, पर अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है वही बंदरों के उत्पात से बेलगहना गांव के लोग परेशान हो गए हैं….