हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Township : टाउनशिप में डेंगू नियंत्रण : 2282 घरों का किया गया सर्वेक्षण


Bhilai Township भिलाई …भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू नियंत्रण हेतु वृहद सर्वेक्षण, लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण एवं जागरूकता अभियान विगत कई महीनों से लगातार चलाया जा रहा है। डेंगू के सर्वे में लगी हुई टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर-2, 4, 5, 6, मरोदा तथा रिसाली सेक्टर के साथ ही पूरे टाउनशिप में सघनता के साथ जांच कार्य किया जा रहा है। साथ ही सेक्टरों में फागिंग, ऑयलिंग, घरों में टेमीफाॅस का वितरण और बैकलाइन क्षेत्रों में फाॅगिंग एवं दवाओं के स्प्रे का कार्य भी द्रुतगति से किया जा रहा है जिससे उत्पन्न लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके एवं डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके।

Bhilai Township विदित हो कि लार्वा सर्वे टीम द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर कूलर, गमले, पॉट, फ्रीज, वाशिंग मशीन व अन्य स्थानों सहित पानी जमा होने वाले पात्रों की सघन जांच कर लार्वा मिलने पर टेमीफोस का घोल डालकर विनिष्टीकरण किया जा रहा है एवं पात्रों को खाली कराया जाता है। इसके अतिरिक्त लोगों को माइकिंग के माध्यम से तथा पाॅम्पलेट वितरण कर डेंगू के लक्षण व रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

16 सितम्बर के रिपोर्ट के अनुसार इस्पात नगरी के कुल 2282 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 2012 पात्रों, कूलर और अन्य जल एकत्र किए स्थानों का सर्वे किया और उन्हें साफ भी करवाया गया। सर्वेक्षण अभियान में लार्वा पाए गए 207 घरों में दवाओं का छिड़काव किया गया। इस सर्वेक्षण अभियान के तहत 106 घरों में स्प्रे किया गया तथा 1353 घरों में टेमीफाॅस दवाई का वितरण किया गया। विशेषकर इस अभियान के माध्यम से डेंगू के संभावित क्षेत्रों एवं मरीजों का सर्वेक्षण कर संधिग्ध क्षेत्र की लगातार माॅनिटरिंग कर फाॅगिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।

Bhilai Township भिलाई टाउनशिप क्षेत्र के रहवासियों को टेमीफाॅस का वितरण कर, साफ-सफाई रखने, वर्षा जल को जमा न होने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। इस्पात नगरी क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे सतर्क हो जाये और मच्छरों और लार्वा को समाप्त करने के लिये सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करें। मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें। डेंगू नियंत्रण हेतु पोर्टेबल फाॅगिंग, वाटर फाॅगिंग एवं आइलिंग व स्प्रे आदि कराकर भिलाई टाउनशिप क्षेत्र को मच्छर रहित क्षेत्र बनाकर डेंगू मुक्त बनाने का सतत् प्रयास जारी है।