हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir-Champa : खरौद के गोठान में 29 गायों की मौत होने का आरोप


Janjgir-Champa : जांजगीर-चाम्पा की नगर पंचायत खरौद के गोठान में 29 गायों की मौत होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया और राज्य की कांग्रेस सरकार की नीति पर सवाल उठाया. नगर पंचायत के पास भाजपा के धरना में जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े और मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा समेत अन्य नेता मौजूद थे. यहां बीजेपी नेताओं ने नगर पंचायत सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

  • Janjgir-Champa दरअसल, 3 दिन पहले खरौद के गोठान के पास मैदान में गायों की लाश फेंकी गई थी. बदबू आने पर लोगों के संज्ञान में आया और मृत मवेशियों का वीडियो भी वायरल हुआ. फिर बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया और सूचना पर पामगढ़ तहसीलदार को बुलाया गया, जहां पहुंचने पर अफसर को मृत मवेशी नहीं मिले. इस मामले में सीएमओ बुधराम दिनकर ने गोठान में गायों की मौत होने से इंकार किया था, वहीं पामगढ़ एसडीएम आरके तम्बोली ने भी कलेक्टर के निर्देश पर जांच की. एसडीएम ने भी अपने
    प्रतिवेदन में गोठान में मवेशियों की मौत से इंकार किया है और बाहरी क्षेत्र में अलग-अलग कारण से कुछ मवेशियों की मौत हुई है, जिसे दफनाया गया है. गोठान में एक भी मवेशी की मौत नहीं हुई है. अपर कलेक्टर एसपी वैद्य का कहना है कि प्रशासन की जांच में एक भी मवेशी की मौत गोठान में नहीं हुई है.