हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Raipur breaking चुनाव से पहले फिर एक बार प्रदेश पुलिस विभाग में पड़े पैमाने में इधर -उधर


Raipur breaking: रायपुर। चुनाव से पहले एक बार फिर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले। नक्सली क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले। 114 पुलिस अधिकारी हुए प्रभावित। सभी को बीजापुर,सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में अदला बदली में भेजा गया।

Raipur breaking: पीएचक्यू से तबादला आदेश जारी होने के बाद पुलिस अधिकारियों में नाराजगी। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है वह बस्तर में ही बीते 5 से 7 सालों से दे रहे हैं सेवा। सभी अधिकारी अति नक्सल प्रभावित जिलों में है तैनात। उन्हें तबादले के बाद पुनः अति नक्सल प्रभावित जिले में ही किया गया पदस्थ।