हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhilai Nagar : भिलाई नगर ! दो भाइयों प पर कटर से हमला, भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी की परेड के बाद निकाला जुलूस
भिलाईनगर। कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात सेक्टर-6 में एक युवक दो भाईयों पर कटर से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोबारा इस तरह की वारदात न करें इसके लिए पुुलिस ने परेड के बाद उसी मोहल्ले में उसका जुलूस निकाला गया।
Bhilai Nagar भिलाईनगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि बी.आमोश (25 वर्ष) सड़क 58 क्वार्टर नं. 06 बी तेलगु पारा सेक्टर 6 निवासी टेंट हाउस मे काम करता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अक्टूबर की रात 8.30 बजे अपने दोस्त के साथ ई मार्केट के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहा था। उसी समय तेलगु पारा का रहने वाला ए. शंकर राव उसके पास आकर तुम लोग मेरे बारे में क्या बात कर रहे हो कहते हुए विवाद करते हुए अपने पास रखे कटर से हाथ में हमला कर दिया। उसी समय प्रार्थी ममेरा भाई जी. राजकुमार हम लोग के पास आकर ए. शंकर राव से पूछा कि उसे क्यों मारे हो। इसी बात पर ए. शंकर राव ने हत्या करने के नीयत से अपने पास में रखे धारदार कटर ममेरे भाई जी. राजकुमार के गले के पास मार दिया था। गुरुवार को भिलाईनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।