हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh : भूपेश बघेल द्वारा भरोसे का सम्मेलन के नाम पर झूठी वाहवाही बटोरने का किया जा रहा है


Chhattisgarh : मल्लिकार्जुन खड़गे प्रियंका वाड्रा राहुल गांधी को भूपेश बघेल द्वारा बार-बार छत्तीसगढ़ में बुलाकर भरोसे का सम्मेलन के नाम पर झूठी वाहवाही बटोरने का काम किया जा रहा है प्रदेश सदस्य अंकित अग्रवाल

Chhattisgarh : सक्ती ! कांग्रेस की भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता भरोसा नहीं कर रही है इसलिए कांग्रेस भरोसा का यात्रा निकाल रही है और मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में नहीं हुआ होगा, तो उन्हें ज्ञात भी होना चाहिए कि छग जैसा भ्रष्टाचार भी देश के किसी राज्य में नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ के जनता का भरोसा खो चुकी भ्रष्ट भूपेश सरकार भरोसा यात्रा का जो स्वांग रच रहा है, उससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला। चंद कांग्रेसियों की भीड़ इकट्ठी कर अपने आकाओं को खुश करने भूपेश यह महफिल सजा रहा है। क्योंकि, भूपेश इस सत्य से भली भांति अवगत है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस से मुंह मोड़ चुकी है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी केवल आत्मिक शांति के लिए यह सम्मेलन करा रही है।

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य अंकित अग्रवाल ने कहा कि झूठ का पुलिंदा व 36 वादों का घोषणापत्र लेकर 2018 की चुनाव में गंगाजल की कसम खाने वालों ने छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग का भरोसा तोड़ा है। प्रदेश की माताओं-बहनों से किया हुआ वादा पूर्ण शराबबंदी ना कर उनका भरोसा तोड़ा, युवाओं को 5 साल का बेरोजगारी भत्ता ना देकर भरोसा तोड़ा, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण ना कर भरोसा तोड़ा,महिला समूह के रेडी टू ईंट का काम उनसे छीनकर उन्हें बेरोजगार किया, किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज माफी ना कर भरोसा तोड़ा, गरीब आवासहीनों के स्वीकृत आवास को रोककर भरोसा तोड़ा।

Chhattisgarh : किस आधार पर निकाल रही भरोसा यात्रा

हर वर्ग के साथ छल, धोखेबाजी, वादाखिलाफी कर भरोसा तोड़ने वाला भूपेश सरकार आज किस आधार पर भरोसे की यात्रा निकाल रही है। यह वे ही जाने। छत्तीसगढ़ की जनता तो यह ठान चुकी है कि भरोसा तोड़ने वाला भ्रष्ट भूपेश सरकार को इस बार जड़ से उखाड़ना है, और गांव, गरीब, किसान, मजदूर के हित में सदैव कार्य करने वाली पार्टी भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाना है।