हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Breaking : अस्पताल में भर्ती मरीज की गार्डों द्वारा पिटाई, दोनों हाथ बांधकर फर्श पर लेटाकर पीटा गया


Durg Breaking : दुर्ग ! दुर्ग जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को गार्डों द्वारा पिटाई की बात सामने आई है। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज के दोनों हाथ बांधकर फर्श पर लेटाकर पीटा गया और वह औंधे मुंह पड़ा रहा। वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनों से भी गार्डों ने जमकर हाथापाई की। वहीं हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा भी बदसलूकी की बात कही जा रही है।

Durg Breaking : दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला अस्पताल में मानसिक रूप से पीड़ित मरीज को गार्डों ने बांधकर पिटाई की है। इस दौरान बचाव करने आई पीड़ित के बहनों और परिजनों के साथ भी हाथापाई हुई।

ये पूरी घटना जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष की है। इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने तक पहुंची है वहीं अस्पताल सूत्रों की माने तो मरीज के साथ आए युवक ने डॉक्टर व अन्य स्टाफ के साथ बदसलूकी की जिसके बाद घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।