हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilainagar latest news : बुजुर्ग से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी, वैशाली नगर थाना में अपराध दर्ज


Bhilainagar latest news : भिलाईनगर । वैशाली नगर थाना अंतर्गत अंजान व्यक्ति ने झांसा देकर एक बुजुर्ग से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।


Bhilainagar latest news : वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि गुरुनानक नगर निवासी प्रदीप कुमार पाठक (52 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे प्रार्थी की पत्नी के मोबाइल पर अजान व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि मामी मुझको पहचाने तो वह बोली कि नहीं पहचानी तब अनीता ने फोन प्रदीप को देकर बात कराई। वह पंजाबी टोन में बात कर रहा था। बोला कि मैं लवी बोल रहा हूं। 10 नवंबर को इंडिया आ रहा है।

Bhilainagar latest news : प्रार्थी को अज्ञात शख्स ने बताया कि उसके पास 16 लाख रुपए है,जिसे इनवेस्ट करना है। आप घर में मत बताना और प्रार्थी से एकाउंट नंबर मांग लिया। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति को अपना एकाउंट नंबर दे दिया। इसके बाद फोनकर बोला कि एजेट को 4.30 लाख रुपए देना है देखो आपके खाते में पैसा आ गया है। एजेट का फोन आएगा तो उससे बात कर लेना।

कुछ समय बाद एजेट का फोन आया कि उसकी दादी दिल्ली में एडमीट है तो 4.50 लाख आप भेज दो। प्रार्थी ने उसे कहा कि उसके एकाउंट में पैसा नहीं है। जिद करने पर प्रार्थी ने केनरा बैंक के एकाउंट से 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। बात में ठगी का एहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।