हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar BJP Politics : भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय पहुंचे सेक्टर -7,श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क की शुरूआत की


Bhilai Nagar BJP Politics : भिलाई नगर । चुनाव की तारीख नजदीक आते भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह अपने चरम पर है, जिसकी झलक आज सेक्टर -7 में देखने को मिली। भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय सेक्टर -7 पहुंचे, जहां श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने जनसंपर्क की शुरूआत की।

Bhilai Nagar BJP Politics : जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए भिलाई में शांति और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारे भिलाई की जो दुर्दशा हुई है, उसके लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। हम अब और नहीं सहेंगे, कांग्रेस सरकार को बदलकर रहेंगे।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय महिलाओं ने श्री पाण्डेय को बताया कि पिछले 5 सालों में भिलाई का माहौल बिल्कुल बदल चुका है। जहां हमारे शहर का शिक्षा में बोलबाला था, वहां अब सिर्फ क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। हम लोगों को भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आपने जब भी मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है, मैंने भिलाई के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये हैं। चाहे महिलाओं की सुरक्षा हो, या फिर शिक्षा की प्रगति, भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए पहल की है। आने वाले समय में आप सभी के समर्थन से हम फिर भाजपा की सरकार बनायेंगे और निश्चित ही हर दिशा में कार्य करेंगे।

Bhilai Nagar BJP Politics : सेक्टर -2 और बापू नगर में होगा जनसंपर्क

भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत प्रेमप्रकाश पाण्डेय 3 नवंबर को प्रातः 08.30 बजे सेक्टर -2 सड़क 15बी शिव मंदिर से पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क की शुरूआत करेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे यह जनसंपर्क बापू नगर, खुर्सीपार में किया जायेगा।