हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhanupratappur police station : भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर थाना के दमकसा चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुरसा तरहूल में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर क्राइम ब्रांच के सहयोग से चारामा के खाईवाल के द्वारा खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है।
लाखो प्रयास के बावजूद क्षेत्र में सट्टा का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। सम्बंधित विभाग के संरक्षण मिलने से सट्टा खाईवाल का हौसला भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। हालहि में ग्राम भुरसा तरहूल में एक युवक चुन्नू राम अपने घर मे ही मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही इसी युवक को पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की थी, वहा से आने के बाद से ही युवक भी सट्टा लिखने जा काम कर रहा है।
Bhanupratappur police station : बता दे कि राशि की लालच में भोले भाले ग्रामीण आसानी से इनके चंगुल में फस कर अपनी गाढ़ी कमाई भी गवा रहे है। नाबालिग बच्चे भी इस खेल में रुचि लेकर भविष्य गवा रहे है। क्षेत्र में चोरी मारपीट की ग्राफ भी बढ़ते जा रहे है।
विभाग को मोटी कमीशन देकर भानुप्रतापपुर, दल्ली राजहरा,राजनांदगांव, मोहला मानपुर, चारामा सहित खाईवाल इस अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए है।