हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Korea Collector and District Election Officer : पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरण जारी


Korea Collector and District Election Officer :  कोरिया ! कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समय पर मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।

जानकारी के मुताबिक करीब 85 हजार से अधिक मतदाताओं को सूचना पर्ची (वोटर पर्ची) वितरण किया जा चुका है।

Korea Collector and District Election Officer :  बता दे जिले के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।

कोरिया जिले में शुक्रवार, 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान होगा।