हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Happy Diwali : डोनेट थोड़ा सा समिति द्वारा आयोजित खुशियों की दिवाली कार्यक्रम


Happy Diwali : दुर्ग…डोनेट थोड़ा सा समिति द्वारा आयोजित खुशियों की दिवाली कार्यक्रम , दुर्ग ऋषभदेव परिसर में रखा गया, इस कार्यक्रम में 450 से अधिक बच्चों को ,उनकी जरूरत के हिसाब से पटाखे कपड़े टिफिन बॉक्स के साथ पुस्तक कॉफी का वितरण किया गया, समिति द्वारा बच्चों के भोजन का इंतजाम भी किया गया,

Happy Diwali : बच्चों के मनोरंजन के लिए संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें विभिन्न समितियां के होनहार बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई, इसमें नयन दीप समूह के बच्चों का प्रोग्राम अविस्मरणीय रहा, समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम के संयोजक अभिजीत पारख द्वारा आयोजित खुशियों की दिवाली सच में एक अद्भुत पल था, बच्चों संग वह क्षण यादगार बन गया,

Happy Diwali : कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद अमित साहू (प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी) डॉक्टर अरुण मिश्रा (डायरेक्टर बीएम शाह हॉस्पिटल) डॉक्टर मानसी गुलाटी( गाइनेकोलॉजिस्ट) डॉक्टर संजय गोलछा और तमाम सामाजिक विभूतियां मौजूद रही, कार्यक्रम में जनसेवक फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास जयसवाल एवं उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह रेड ड्रॉप समिति से सूरज साहू का विशेष योगदान रहा|