हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CG CRIME तानों से तंग बहू ने कर दी सास की पीट-पीटकर हत्या


CG CRIME :जांजगीर-चांपा। नैला थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बहू ने सिर पर डंडे और लोहे के बट्‌टे से वार कर महिला की हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले के पास फेंककर भाग गई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

CG CRIME :कापन गांव निवासी गुरुबारी केवट (60) का शव 14 नवंबर को गांव के ही नाले के पास मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या करने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में पुलिस को गुरुबारी की बड़ी बहू छठ बाई केवट पर संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर बड़ी बहू छठ बाई को हिरासत में ले लिया।

CG CRIME :पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करती रही, फिर हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि सास गुरुबारी रोजाना ही झगड़ा करती थी, ताने मारती थी। इससे तंग आकर उसने सास की हत्या की साजिश रची और मार दिया।

CG CRIME :पुलिस ने आरोपी छठ बाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा और लोहे का बट्‌टा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बहू को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।