हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Kondagaon District Hospital समय पर 108 न पहुंचने से कोंडागांव जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा


Kondagaon District Hospital कोंडागांव ! जिला मुख्यालय कोंडागांव में संचालित जिला अस्पताल में दाखिल मरीज के परिजनों के द्वारा 108 के समय पर न पहुंचने से जमकर हंगामा किया गया है। इस बारे में मरीज के परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने शाम को जिला अस्पताल में दाखिल मरीज को रेफर कर दिया। परंतु 108 पर फोन करने पर 108 रात के 1:30 मिनट तक 108 पहुंची। जिसके बाद उनके द्वारा जिला अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया गया।

Kondagaon District Hospital इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर ने बताया कि कोंडागांव के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की एक ही एंबुलेंस उपलब्ध है। जबकि जिला अस्पताल में मुख्यतः तीन 108 की वहां एंबुलेंस की सुविधा होनी चाहिए।इस बारे में जब 108 के जिला प्रबंधक खगेंद्र से पूछा गया तो उनके द्वारा 108 एंबुलेंस की सेवा को लेकर गोल मटोल जवाब देकर बात को टालने की कोशिश की गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर ने जिला अस्पताल के एंबुलेंस से मरीज को जगदलपुर रेफर किया गया है।