हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

BDS team out on patrol पेट्रोलिंग में निकली बीडीएस टीम को मिली बड़ी सफलता , नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए बम बरामद


BDS team out on patrol बीजापुर ! बीजापुर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है… बीडीएस टीम ने मिरतूर से कैंप तिमेनार तक डी माइनिंग गश्त पर निकली थी… सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से बेचापाल बड़े मुंडा तालाब टेकरी के पास 5-5 kg के 2 IED लगाया गाया था…बीडीएस की टीम ने बरामद कर मौके में ही IED को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया ।

BDS team out on patrol बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र से तीमेनार के बीच सुरक्षा बल की बैस कैम्प तैनात किया गया…माओवादियों द्वारा सुरक्षा पार्टी को नुकसान पहुँचाने की नीयत से मिरतूर- तिमेनार मार्ग में 5 किलो के 2 IED लगाया गया था,सूज बुझ से सुरक्षा बलो द्वारा माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल कर सुरक्षित आईईडी को निकालकर मौके में ही डिफ्यूज कर दिया गया…जिससे बड़ी घटना होने से टल गया…