हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Hemchand Yadav University Durg हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 05 दिसंबर से होगी आयोजित, थ्योरी परीक्षा 28 दिसंबर से


Hemchand Yadav University Durg दुर्ग ! हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा दिसंबर में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 05 दिसंबर से आयोजित होगी तथा थ्योरी परीक्षा 28 दिसंबर से आरंभ होना प्रस्तावित है।

Hemchand Yadav University Durg इस संबंध में विश्वविद्यालय में कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा की अध्यक्षता में कुलसचिव एवं परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं महाविद्यालयों द्वारा 05 दिसंबर से 12 दिसंबर के मध्य आयोजित किये जाने के निर्देश महाविद्यालयों को प्रसारित किये जा रहे है। इस संबंध में विश्वविद्यालय शीघ्र अधिसूचना जारी करेगा।


डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में थ्योरी सेमेस्टर परीक्षाओं का आरंभ 28 दिसंबर से किये जाने पर भी सहमति बनी इन परीक्षाओं में सर्वप्रथम एमए, तथा एमएससी, एमएड, डीसीए, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा के प्रश्नपत्रों से शुरूआत होगी तथा इसके पश्चात् एमकाॅम, बीबीए तथा एलएलबी के प्रश्नपत्र आयोजित होंगे। डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार अन्य विश्वविद्यालयो की तरह इस वर्ष सेमेस्टर विद्यार्थियों के महाविद्यालयों में इंटरचेंज किये जाने की योजना है। इसके अंतर्गत एक महाविद्यालय के परीक्षार्थी समीपवर्ती दूसरे महाविद्यालय में परीक्षा में बैठेंगे।

Hemchand Yadav University Durg आवश्यक होने पर परीक्षा केन्द्रों में विश्वविद्यालय अपने पर्यवेक्षक भी भेजेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं में चुंकि बीएड प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है अतः इसकी सेमेस्टर परीक्षा सभी सेमेस्टर परीक्षाओं की समाप्ति के पश्चात् आयोजित की जावेंगी।