हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CG Assembly Election Vote Counting 2023: रायपुर जिले की चारों सीटों पर मतगणना के लिए प्रत्येक सीट पर होंगे 14 टेबल, 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए होंगे


CG Assembly Election Vote Counting 2023: रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 नवंबर को होगी। रायपुर जिले की चारों सीटों पर मतगणना के लिए 14 टेबल पर वोट की गिनती होगी इसके लिए 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बुधवार को मतगणना की तैयारियों के लिए बैठक ली।

CG Assembly Election Vote Counting 2023: उन्होंने कहा कि 03 दिसंबर को सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इस दिन सुबह सात बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इसकी सूचना राजनैतिक दलों को पूर्व में अनिवार्य रूप से दे दी जाए।

: कलेक्टर ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। मतगणना स्थल में मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

डाकमत पत्रों की गणना पहले

CG Assembly Election Vote Counting 2023: रिटर्निंग ऑफिसर ने बैठक में बताया गया कि डाकमत पत्रों की गणना पहले प्रारंभ होगी। लगभग आधे घंटे पश्चात रिटर्निंग अधिकारी की घोषणा उपरांत ईवीएम के वोटों की गिनती प्रारंभ होगी जबकि डाक मतपत्रों की गणना जारी रहेगी। मतगणना में प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाएं जाएंगे।

 रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि प्रत्येक टेबल में एक सुपर वाईजर जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा साथ ही गणना सहायक भी होंगे। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रैण्डमाईजेशन के बाद किया जाएगा। पहली रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा व तीसरा रेंडमाईजेशन ऑब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा।