हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Strong action by Durg Police दुर्ग । जिले के कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर गौरव पथ पर मंगलवार को कुछेक आरोपियों ने एक युवक को पहले तो चाकू मार कर सड़क पर गिरा दिया।
Strong action by Durg Police जैसे ही युवक सड़क पर गिरा, गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसको रॉड से बेदम पीटा। उसके बाद दोपहिया वाहन से फरार हो गए।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया। बस फिर क्या था, दुर्ग पुलिस तत्काल एक्शन में आई। उसने 1 जोबेनाइल और 8 अन्य समेत 9 आरोपियों को दबोचा। उसके बाद उनका सरेआम जुलूस निकाला गया।
गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाल कर घटना स्थल के आसपास के लोगों से माफी मंगवाया। जुलूस वापस थाने लौटकर आया तो फिर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।
दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर बीते दिनों दुर्ग के गांधी पुतला के समीप आरोपियों ने गौतम नाम के युवक के साथ चाकू व लोहे की रॉड से मारपीट की थी।
उसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी और आसपास दहशत फैलाने का प्रयास किया था। वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो टीम बनाकर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनदहाड़े मारपीट और चाकूबाजी करने वाले आरोपियों का पुलिस ने गुरुवार को जुलूस निकाला ।
पुलिस अफसरों ने आम जनता के बीच आरोपियों को ले जाकर सभी से माफी मांगने को कहा कि हमें माफ करो और दोबारा यह गलती नहीं करेंगे।
आरोपियों ने घटनास्थल पर पूरी घटना कैसे हुई इसे विस्तार से बताया और उस जगह पर मारपीट कर वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने का जो आरोपियों का इरादा था पुलिस ने उसे सभी से माफी मंगवा कर खत्म किया।
इसके बाद सभी आरोपियों को सिटी कोतवाली थाने से उतई टेंपो स्टैंड से पैदल जुलूस निकालकर फिर वापस सिटी कोतवाली ले जाया गया।