हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Kartik Purnima: महादेवघाट खारुन नदी में शाही स्नान कर दीपदान करते नज़र आये सीएम भूपेश बघेल


Kartik Purnima: रायपुर : कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ हो गया है. जिले और जिले के बाहर के श्रद्धालु सुबह से ही खारुन नदी में शाही स्नान कर दीपदान करते नज़र आये. खारुन नदी के तट महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर 3 दिवसीय पुन्‍नी मेला का आयोजन किया जाता है.

Kartik Purnima: बता दें, प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में डुबकी लगाकर शाही स्नान किया. मुख्यमंत्री बघेल सह परिवार महादेव घाट के खारुन नदी पहुंचे थे सभी ने शाही स्नान कर दीपदान किया और हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती भी की.

Kartik Purnima: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के परंपरा में रही है खासकर जो बच्चे हैं. वह जरूर कार्तिक मास में गांव में जाते हैं और इस परंपरा के अनुसार आज सूर्योदय से पहले नहाते हैं. मेरे साथ महंत रामसुंदर दास जी, प्रदीप शर्मा, एजाज ढेबर और कई साथी आए हैं.

Kartik Purnima: खारुन तट में हमने हटकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए हैं. लगातार हम लोग इसका लगातार पालन कर रहे हैं. एक अच्छी परंपरा है. सूर्यदेव के पहले स्नान करना यह लाभदायक भी है. बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेस नेता अलाव सेकते नजर आए