हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Israel and Hamas हमास के चंगुल से बचकर आए बंधकों ने किया बड़ा खुलासा , जानने के लिए पढ़े पूरी खबर


Israel and Hamas नईदिल्ली। हमास के चंगुल से बचकर आए इजरायल के लोगों ने बताया है कि वहां उन्हें किस हालत में रखा गया. उन्हें 7 अक्टूबर को हमले वाले दिन बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था. इनमें से कई को रिहा होने के बाद पता चला है कि इनके अपने अब इस दुनिया में नही रहे. लोगों ने रिहा होने के बाद बताया कि इन्हें खाने में काफी कम चावल और ब्रेड दिया जाता था. बाथरूम के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. 78 साल की रूथी मुंडेर, उनकी 54 साल की बेटी केरेन मुंडेर और 9 साल का नाती ओहद मुंडेर-जिकरी शुक्रवार रात आजाद हुए हैं.

Israel and Hamas न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर समझौते के तहत रिहा किया गया. रूथी को रिहा होने के बाद पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है. उनके भतीजे मेरव मॉर रविव ने न्यूयॉर्क टाइम्स को इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि रूथी और केरेन को खाने में ज्यादातर चावल और ब्रेड दिए जाते थे. जिससे 7 अक्टूबर के बाद से दोनों का वजन 5-8 किलो तक कम हो गया है. उसने कहा, ‘ये खा तो रहे थे, लेकिन नियमित तौर पर नहीं और सभी वक्त का खाना नहीं खा रहे थे.’

Israel and Hamas इन्हीं की तरह नोआम और अल्मा नाम के दो टीनेज लड़कों को रिहा किया गया. इन्हें भी अब जाकर पता चला है कि इनकी मां योनाट ओर की 7 अक्टूबर को हमास ने हत्या कर दी थी. इनके अंकल बीबीसी से कहते हैं, ‘उनके पास बताने के लिए मुश्किल कहानियां हैं कि उन्हें कैसे पकड़ा गया था और उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया.’ रिहा हुए लोगों में 85 साल की याफा अदार भी शामिल हैं. उनका वजन भी कम हो गया है. उन्हें हमास के आतंकी एक गोल्फ कार्ट में लेकर गए थे. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ.