हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhilai : भिलाई नगर। पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे बाईक सवार को सुपेला में एक कार चालक ने गाड़ी रिवर्स करते समय ठोकर मार दी जिससे बाईक सवार महिला को चोट आई है तथा बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। सुपेला पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत कार्रवाई की है।
Bhilai : एसआई प्रमोद सिन्हा ने बताया कि 31 वर्षीय अजय बुंदेला निवासी शीतला काम्पलेक्स पावर हाउस भिलाई सोमवार को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 केएफ 8871 से पत्नी सनोती और बेटी रिद्धिमा के साथ पावर हाउस से वेंकटेश्वर टाकिज सुपेला आए। जब वे कोटेक महिंद्रा बैंक के पास सर्विस रोड के सामने खडी़ कार क्रमांक सीजी 24 टी 9379 के पीछे से निकल रहे थे तभी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी रिवर्स करते मोटर सायकल को ठोकर मार दी।
Bhilai : कार की ठोकर से बाइक सवार गिर पड़े और सनोती को चोट आई और बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट पर कार क्रमांक सीजी 24 टी 9379 के चालक पर कार्रवाई की गयी है।