हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद शुक्रवार को पहली प्रशासनिक सर्जरी हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन जिला के सहायक कलेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है। इनमें दुर्ग के 2021 बैच के आईएएस सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी, रायपुर के सहायक कलेक्टर जयंत नाहटा व बिलासपुर के सहायक कलेक्टर वासू जैन के नाम शामिल है।
समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस लक्ष्मण तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सूरजपुर बनाए गए हैं। इसी प्रकार आईएएस जयंत नाहटा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), दंतेवाड़ा तथा आईएएस वासू जैन को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा 1994 बैच के आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, गृह एवं जेल विभाग एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।