हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

भारत ने जीता क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, कैपटाउन में बनाया इतिहास… मात्र 107 ओवर चला मैच


केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा, जिसमें कोई टीम विजेता साबित हुई। यह मुकाबला सिर्फ 107 ओवर में खत्म हो गया। इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच 109.2 ओवर में खत्म हो गया था। वह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

डीन एल्गर ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना तो उन्हें भी नहीं मालूम था कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनने जा रहा है। यहां तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी को चुनते। सिराज ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर मार्करम (2) को स्लिप में कैच कराया। अगले ओवर में उन्होंने एल्गर (4) को बोल्ड कर दिया। 15 रन के अंदर द. अफ्रीका ने 4 विकेट खो दिए। बेडिंघम (12) और वेरेने (15) ने 19 रन जोड़े, लेकिन सिराज ने इन दोनों को भी आउट कर दिया। शार्दुल की जगह खेलने आए मुकेश कुमार और बुमराह ने लंच से पहले ही प्रथम टेस्ट में पारी और 32 रन से जीतने वाली अफ्रीकी पारी 55 पर समाप्त कर दी।

पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। कप्तान रोहित शर्मा 39 व विराट कोहली के 46 रनों की मदद से 153 रन बनाए। पहली पारी भारतीय टीम को 98 रनों की बढ़त मिली। आफ्रिका की ओर से रबादा, नगीदी, बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए। टेस्ट मैच के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हो गए। एल्गर और मार्करम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 37 रन जोड़े, लेकिन एल्गर 12 रन बनाने के बाद मुकेश की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे। पहले दिन खेल खत्म होने तक मारक्रम नाबाद रहे। दूसरे दिन पारी शुरू होने के बाद लंच तक दक्षिण आफ्रिका की पूरी पारी सिमट गई।

दूसरे दिन एडेन मार्करम के शतक ने भारत का इंतजार बढ़ा दिया। अफ्रीकी बल्लेबाज ने 103 गेंद में 106 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 176 तक ले गए। उनके अलावा टीम के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। 12 रन बनाने वाले डीन एल्गर टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। उनके अलावा बेडिंगहम और मार्को यानसेन ने 11 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 79 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी शुरू होने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ले तेज शुरूआत दी और मैच को अपनी ओर मोड़ दिया। भारत ने तीन विकेट खोकर 80 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया।  इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराई थी। भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है।