हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Railway breaking : दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का रूट बदला, इस दिन नहीं जाएगी अयोध्या… यात्रा से पहले जानें शेड्यूल


भिलाई। छत्तीसगढ़ से अयोध्या को सीधे जोड़ने वाली एक मात्र ट्रेन दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का रूट एक दिन के लिए बदला गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन – अयोध्या केंट व सलारपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण साप्ताहिक ट्रेन नवतनवा एक्सप्रेस एक दिन के लिए परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन – अयोध्या केंट व सलारपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।

दिनांक 11 जनवरी 2024 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नौतनवा जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 13 जनवरी 2024 को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग होकर दुर्ग आएगी।