हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

बदमाश ने गाभिन गाय को मारा चाकू, आधीरात की घटना.. आरोपी की तलाश में पुलिस


भिलाई। रुआबांधा में सोमवार की आधी रात को एक बदमाश ने गाभिन गाय की पेट में चाकू मार दिया। रात लगभग एक बजे की यह घटना बताई जा रही है। घटना वहां के सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई है। इस मामले में पशुप्रेमी व गाय के मालिक ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रुआबांधा में 4-5 माह की गाभिन गाय को बदमाश ने चाकू मार दिया। बदमाश की पहचान रमाशंकर (27) के रूप में हुई है। आधीरात को बदमाश ने चाकू मारा और चाकू निकालने के लिए उसके पीछ भागा। हालांकि वह चाकू नहीं निकाल पाया और भाग गया। देर रात घटी घटना की जानकारी मिलने के बाद पशुप्रेमी पहुंचे और गाय का चाकू निकलवाया। गाय के मालिक ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि गाय को चाकू मारकर फरार होने वाला बदमाश रमाशंकर पूर्व में भी जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।