हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत, चार ग्रामीण घायल.. बाड़ी में काम कर रहे थे सभी


कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। जिले के नरहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम थानाबोडी में आकाशीय बिजली गिरने से 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यही नहीं इस दौरान चार ग्रमीण घायल भी हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को नरहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के समय सभी बाड़ी में काम कर रहे थे।

बता दें छत्तीसगढ में मानसून की एंट्री से पहले कई जिलों में मौसम बदल रहा है। इस बीच कई जगह गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हो रही है। सोमवार को सुबह से ही कांकेर के नरहरपुर क्षेत्र में गरज चकम के साथ तेज बारिश हो रही थी। इस बीच ग्राम थाना बोड़ी निवासी हृदसराम के घर की बाड़ी में 21 वर्षीय तमेश्वरी सिन्हा, गीतेश्वर कुंजाम (20), नरेश कुंजाम (26), रमाकांत सिन्हा (32) व यगुवेन्द्र टेमरे (18) काम कर रहे थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश  से बचने के लिए सभी पेड़ का सहारा लेकर खड़े थे और इस दौरान अपना मोबाइल भी चला रहे थे।

बिजली गिरी और फट गया मोबाइल
बारिश के दौरान इस बीच तेजी से बिजली गिरी और पेड़ के नीचे तामेश्वरी के हाथों में मोबाइल फट गया। घटना में तामेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शेष चारों घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और मृतका के शव को पीएम लिए भेजा गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बारिश में बिजली गिरने पर कैसे करें बचाव
अक्सर देखा गया है कि बारिश के दिनों में मैदानी क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। बारिश के दौरान घर पर भी बिजली से चलने वाली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। गरज चमक के दौरान खुले में मोबाइल जैसे उपकरण का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।