हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

एसीबी के हत्थे चढ़ी महिला इंसपेक्टर, रायपुर में दहेज प्रताड़ना केस में मांग रही थी रिश्वत… रंगे हाथों पकड़ाई


रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला इंस्पेक्टर को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दहेज प्रताड़ना केस में महिला अफसर ले पीड़ित से 50 हजार रुपए की डिमांड की। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से की और उसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की। महिला अफसर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पकड़ा है।

यह पूरा मामला रायपुर के महिला थाना का है। यहां पर प्रभारी के रूप में निरीक्षक वेदवती दरियो पदस्थ हैं। लोधीपारा निवासी महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर टीआई वेदवती से कार्रवाई करने की मांग की। इस पर महिला इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपए देने पर कार्रवाई करने की बात कही। महिला ने काफी मिन्नते की तो 35 हजार में डील सेट हुई। इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने प्लानिंग की और शुक्रवार 5 जुलाई की सुबह महिला थाने पहुंची। इस दौरान एसीबी की टीम भी महिला के साथ थी। सुबह भीड़ ज्यादा होने पर टीआई ने महिला को लौटा दिया और शाम को आने कहा। इसके बाद पीड़िता शाम को फिर थाने पहुंचीं। थाने के अंदर पीड़िता ने TI वेदवती को 20 हजार रुपए दिए। महिला ने इंस्पेक्टर को पैसे देने के बाद ACB के अधिकारियों को इशारा कर दिया। इससे पहले की रुपए वेदवती अपनी जेब में रखती एसीबी टीम पहुंच गई। एसीबी ने महिला इंस्पेक्टर को ट्रैप करने के लिए नोट पर जो केमिकल लगाया था सवह उसके हाथ में आ गया। इस तरह महिला इंसपेक्टर रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाई।