हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

ओवरलोड सवारी वाहनों पर कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 50 ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का चालान


भिलाई। दुर्ग पुलिस के यातायात विभाग द्वारा ओवरलोड वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। बुधवार को हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जो अपने वाहन में तय सीमा से ज्यादा लोगों को बिठाकर चलाते हैं। यातायात पुलिस ने 50 ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की। इन लोगों से यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान बनाया और दोबारा ऐसे पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बता दें शहर में सवारी वाहनों में ओवललोड की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसे देखते हुए एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर व संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात जोन दुर्ग, सिविक सेन्टर, भिलाई 03 एवं आकाश गंगा जोन द्वारा ओवर लोड, बगल में सवारी बैठाना, बिना वर्दी एवं नो पार्किग में खडे ऑटो एवं ई-रिक्शा वालों पर कार्रवाई। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 50 ऑटो चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर चालान वसूला।