हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 8 रन से हराया


किंग्सटाउन (एजेंसी)। टी-20 विश्वकप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निधारित ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 116 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 105 रनों पर रोक दिया।

मैच में कप्तान राशिद खान व नवीनउल हक ने लगातार दो-दो गेंदों पर बांग्लादेश के दो-दो खिलाड़ियों का आउट कर मैच का पासा पलट दिया। बांग्लादेश की ओर ने लिटन दास सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए और अंत तक नाबाद रहते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। वहीं अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया। आस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदे बांग्लादेश की जीत पर टिकी हुई थी और बांग्लादेश की टीम ने उन्हें निराश किया।

अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदे खत्म हो गई। उन्हें बोरिया बिस्तर बांधकर जाना होगा। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बांग्लादेश की टीम पर टिकी थीं। कम स्कोर वाले इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम खुद तो नहीं क्वालिफाई करेगी, अफगानिस्तान को भी बाहर कर देगी। इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को होता, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए विकेट हासिल किए और जीत हासिल की। अब अफगानिस्तान का पहले सेमीफाइनल में 27 जून को सामने दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं, भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।