हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

द केरल स्टोरी के बाद अब बनेंगी बस्तर पर फिल्म,फिल्म मेकर का दावा होश उड़ा देगा फिल्म की कहानी


Bastar बॉलीवुड में बीते दिनों ‘दि केरल स्टोरी’ की खूब चर्चा थी. फिल्म के कंटेंट को लेकर एक तरफ खूब विवाद हुआ तो दूसरी तरफ फिल्म ने कमाई के नए आंकड़े को पार किया. अदा शर्मा अभीनित इस​ फिल्म को ​सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया था और इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह थे. अब यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी एक और नई फिल्म लेकर आ रही है. इस फिल्म का टाइटल है ‘बस्तर’, जो सच्ची कहानी पर आधारित है.​ फिल्मा पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ मई में रिलीज हुई थी और इसमें केरल के बैकड्रॉप पर सच्ची कहानी को दिखाया गया था. अदा शर्मा की ​इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ से ज्यादा का​ बिजनेस किया. फिल्म की सफलता के बाद अब सुदीप्तो और अमृत एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘बस्तर’ है

5 अप्रैल को होगी रिलीज

विपुल और अमृतलाल की जोड़ी की यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर अदा शर्मा अलग किरदार में दिखेंगी. फिल्म के पोस्टर में ‘बस्तर’ रेड कलर फोंट में नजर आ रहा है. इसके साथ लिखा गया है, ‘हिडन ट्रूथ देट विल टेक दि नेशन बाय अ स्ट्रोम’. फिल्म के पोस्टर के साथ ही इसकी चर्चा बढ़ गई है।