हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Ambikapur Breaking अंबिकापुर। जिले के अलगा व्यापर्तन योजना के तहत ग्राम बेलदगी में बने बांध से नहर का निर्माण कार्य कराया गया जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।आधे अधूरे नहर का निर्माण किसानों के लिए मुसीबत बन बना गया है। क्षेत्र के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। नहर निर्माण में अधिकृत किया गया भूमि का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिल सका है। नहर के मेड टूट जाने से लगभग 30 एकड़ में लगे धान की खड़ी फसल बह जाने से किसानों को लाखों रुपए की क्षति उठाना पड़ा है। किसानों के सामने जीवोकापार्जन सहित विभिन्न समस्या उत्पन्न हो गई है।
Ambikapur Breaking ग्राम बेलदगी के दर्जनों किसानों के द्वारा बताया गया कि बैंक से केसीसी ऋण लेकर खेतो में धान की फसल लगाई गई थी। लगातार दो दिनों से हो रही हो वर्षा से आधा अधूरा नहर का मेड टूट गया। और नहर का पूरा पानी खेतों में जा घुसा जिससे खेत में लगे खड़ी धान की फसल बह गया। और कई किसानो के खेत मिट्टी से पट चुके हैं। किसान जय मंगल,घुरन राम, रोहित कुमार, लक्ष्मी प्रशाद, बाल सनी, जय नाथ, बाल सरोवर, बाल साय, कृष्णा राम, मनमोहन, राम धान, दिरपन, परमेश्वर राम, श्री भजन कलम साय, राजेश, पोची राम , सुरेश, चंद्र कला, तेजू राम,सुख साय, सहित अन्य किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
ग्राम बेलदगी में नहर निर्माण को लेकर किसानों के भूमि अधिग्रहित की गई थी 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मुआवजा को लेकर नहर का काम बंद कराया गया था। ठेकेदार के द्वारा 3 माह के भीतर मुआवजा राशि देने की का आश्वासन दिया गया था।परंतु आज दिनांक तक मुआवजा नहीं मिल सका। जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
बी आर खांडे “””””
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर खांडे से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मौका निरीक्षण कराते हुए फसल नुकसान का आकलन कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।