हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Assembly elections : जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कहाँ से प्रस्तुत की दावेदारी


Assembly elections : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। भाजपा की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आज सीएम भूपेश बघेल ने पाटन से दावेदारी के लिए आवेदन कर दिए हैं।

Assembly elections : उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंप दिया है। आपको बता दें कि दावेदारी के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, रायपुर दक्षिण विधानसभा से पहला आवेदन मिला है। सूत्रों के मुताबिक कन्हैया अग्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष को पहला आवेदन सौंपा है। उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट से दावेदारी की है।

Assembly elections : डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर के सामान्य सीट से चुनाव लड़ने लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन पेश किया हैं। उनकी तरफ से अंबिकापुर सीट के लिये उनका आवेदन उनके प्रतिनिधि के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव,पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर शहर के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया।