हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Assembly elections : छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय पार्टियों का बोलबाला


Assembly elections : कसडोल ! छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय एवम क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारना शुरू कर दिया है , वही सर्व मरार पटेल समाज ने कसडोल में प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ के चुनाव में सभी पार्टियों से मांग करते हुए, चुनाव में काम से कम 05 सीटों पर पटेल समाज के उम्मीदवारों को भागीदारी मिलने की बात कही ।


Assembly elections : छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्व मरार समाज की जनसंख्या लगभग 35 से 40 लाख है एव कई क्षेत्र में समाज की बहुलता है , फिर भी हमारे समाज को महत्व नहीं दिया जाता, मरार पटेल समाज के 90℅ लोग भाजपा को वोट करते हैं बावजूद इसके हमारे समाज से एक भी व्यक्ति को प्रदेश भाजपा संगठन में जगह नहीं दी गई है। बीजेपी कसडोल मंडल मे मरार समाज एक ही मंडल अध्यक्ष था जिसे चुनाव आते निकालने का काम किया, यदि बीजेपी समाज की ऐसी उपेक्षा करती रही तो आने वाले समय भी मरार समाज बीजेपी को हराने की काम करेगी, जिसकी रणनीति समाज मे बन चुकी हैं।