हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Assembly Elections : मेरे पापा को वोट दो, गांव गांव व शहर में मासूम कर रहा प्रचार


Assembly Elections : आगर मालवा ! आगामी विधानसभा चुनाव का प्रचार दिनोदिन शबाब पर होता जा रहा है । चुनाव प्रचार में नेता कार्यकर्ता जनता से वोट मांग रहे है।

Assembly Elections : इस चुनाव में आगर व ग्रामीन क्षेत्र में कुछ रोमांचक प्रचार नजर आ रहे है आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े का नेता तो प्रचार कर ही रहे है मगर एक छोटा सा नन्हा सा मासूम बच्चा रिदित वानखेड़े अपने पिता विपिन वानखेड़े के लिये गांव गांव व शहर में वोट मांग रहा है !

वो मतदाताओं से हाथ जोड़कर पैर छू कर कह रहा है आप मेरे पापा को वोट देकर जिताये बच्चे के इस प्रचार से मतदाता काफी प्रभावित हो रहा है तो वही महिलाएं उस बालक को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद व दुआए दे रही है। इस ढाई साल के बालक का सतत प्रचार जारी है।