हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

B. M. Shah Hospital : 10 वर्षों से जनसेवा में समर्पित है ख्याति प्राप्त बी. एम. शाह हॉस्पिटल


B. M. Shah Hospital : भिलाई- शहर के ख्याति प्राप्त बी. एम. शाह हॉस्पिटल विगत 10 वर्षों से जनसेवा में समर्पित हॉस्पिटल है। मरीज के केयर में गुणवत्ता, कर्मचारी एवं पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एन. ए. बी. एच. (NABH) एंट्री लेवल की मान्यता प्राप्त कर ली है।


एन. ए. बी. एच. (NABH) के तहत चिकित्सकीय सेवाएं (विभाग) जिसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, पेट रोग, किडनी रोग, मूत्ररोग, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, छाती रोग, प्रसुति एवं स्त्रीरोग, शिशु रोग, कान, नाक, गला रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, निश्चेतना, पैथोलॉजी दंतरोग, फिजियोथेरेपी के साथ डायग्नोस्टिक सेवाएं जिसमें एम.आर.आई., सी. टी. स्कैन, एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, 2- डी इको, ई.सी.जी., ईईजी, स्पारोमेंट्री, टी.एम.टी, सोनोग्राफी, एक्स-रे, खून एवं पेशाब के जांच एवं 24/7 आईसीयू, कैथलैब, एनआईसीयू, डायलिसिस फार्मेसी, एंबुलेंस के साथ आपातकालीन ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध है। यह हॉस्पिटल जनसेवा में विशिष्ट सेवाएं के प्रति अग्रसर है।

B. M. Shah Hospital हॉस्पिटल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. जय तिवारी, डॉयरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरूण मिश्रा, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. राहुल सिंह एवं सीईओ विमल कुमार मल्होत्रा ने सभी कर्मचारी को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।