हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

प्रभात फेरी में लगे बाबा के जयकारे, हजारों भक्तों ने ध्वज के साथ किया नगर भ्रमण


भिलाई। खुर्सीपार जोन-2 सेक्टर-11 स्थित सिद्धश्री बाबा बालकनाथ मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार के दिन 17 मार्च को 60वां महायज्ञ व विशाल भंडरे का आयोजन रखा गया है। मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को नगर में विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। मंदिर परिसर से हजारों भक्त हाथों में ध्वज लेकर नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान सड़क पर बाबा बालकनाथ के जयकारे लगे। हजारों भक्त इस प्रभात फेरी में शामिल हुए।

सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी का 60 वां महायज्ञ एवं विशाल भंडारा 17 मार्च 2024 रविवार रखा गया है। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक, वैशाली नगर रिकेश सेन, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल, भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह आदि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा खुर्सीपार जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव व पार्षद पियूष मिश्रा, डी. सुजाता राव, विनोद सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।