हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
बलौदा बाजार। 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद सरकार ने यहां के कलेक्टर व एसपी को हटा दिया है। इस संबंध में मंगलवार की रात को आदेश जारी किया गया। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद समान्य प्रशासन विभाग व गृह विभाग ने कलेक्टर कुमार लाल चौहान व एसपी सदानंद कुमार का ट्रांसफर कर दिया। वहीं आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदा बाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं विजय अग्रवाल बलौदा बाजार का नया एसपी बनाया गया है।
बता दें 10 जून की दोपहर सतनामी समाज के लोग गिरौधपुरी की अमर गुफा में जैतखाम तोड़फोड़ के विरोध में एकत्र हुए थे। हजारों की तादात में यहां समाज के लोग जमा हुए। यहां समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी लेकिन अचानक प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर दी। देखते ही देखते कलेक्टोरेट व एसपी कार्यालय में सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में भी आग लग गई जिसके कारण राजस्व रिकार्ड के कई दस्तावेज खाक हो गए। इस घटना के बाद 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं 2011 बैच के आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही गृह विभाग की ओर से बलौदाबाजार के एसपी सदानंद कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। 2012 बैच के आईएएस विजय अग्रवाल एसपी अंबिकापुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत एसपी बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही 2018 बैच आईएएस योगेश पटेल को अंबिकापुर के एसपी बनाया गया है।
घटना के लिए कांग्रेस नेता जिम्मेदार
बलौदा बजार हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा और श्यामबिहारी जायसवाल ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि सतनामी समाज के प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे और पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा की पूर्व सासंद छाया वर्मा, विधायक संदीप साहू, भोजराम अजगले, विधायक इंद्रा साव, पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल, शिक्षक मोहन बंजारे जैसे नेताओं ने ही लोगों को भड़काने का काम किया।