हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
मार्च महीने की शुरुआत हो गई है. मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिस वजह से सरकारी छुट्टी का भी सिलसिला शुरू हो जायेगा. वहीं बैंक भी कई दिनों तक बंद रहने वाली है. इसलिए छुट्टियों से पहले अपने बैंक से जुड़े सारे काम निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हर महीने बैंकों की छुट्टियों को लेकर डिटेल्स जारी की जाती है. छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में कुल मिलाकर 12 दिन बैंकों बंद रहेंगे. हालांकि इसमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं.
ये है मार्च माह में 12 छुट्टियों की तारिख
03 मार्च – चापचर कूट
05 मार्च – रविवार की छुट्टी
07 मार्च – होलिका दहन
08 मार्च – होली
09 मार्च – केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
11 मार्च – दूसरा शनिवार की छुट्टी
12 मार्च – रविवार की छुट्टी
19 मार्च – रविवार की छुट्टी
22 मार्च – गुडी पाडवा
25 मार्च – चौथा शनिवार
26 मार्च – रविवार की छुट्टी
30 मार्च – रामनवमी