हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दुर्ग। कादंबरी नगर दुर्ग में संचालित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम 2010 एवं 2013 के अंतर्गत नियम विरूद्ध किए गए कार्यो के आधार पर हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिली स्वीकृति को निरस्त करने संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त चिकित्सकीय संस्थान द्वारा लगातार आयुष्मान कार्ड से उपचार के अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राप्त हुई थी। इस पर शिकायत की जांच के लिए कमटी बनी। कमेटी द्वारा निरीक्षण करने के बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कादंबरी नगर दुर्ग में उपचार के लिए मरीजों से नियमानुसार लाभ प्रदान नही करने, अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने, भर्ती मरीजों को सही समय पर चिकित्सकीय उपचार नही देने व किसी भी प्रकार की रसीद नही दिया जाना पाया गया। यह सभी भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य संचालक को पत्र लिखा है।