हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhatapara : खिसकती जनाधार को बचाने भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश


Bhatapara भाटापारा-मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय कार्यालय के घेराव को ओचित्तहीन बताते हुये कहा की खिसियानी बिल्ली खम्भा नीचें वाली कहावत को भाजपा चरितार्थ कर रही है,


Bhatapara विधायक को भूपेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़िया किसान,मज़दूर के निरंतर विकास से असहाय पीड़ा हो रही है और जनता जनार्दन की तरफ़ से जो भरोसा भूपेश सरकार के ऊपर साफ़ दिखाई दे रहा है उससे घबराकर विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा अनर्गल प्रलाप कर झूठी बातों का जुमला भोली भाली जनता को फेककर अपनी खिसकती जनाधार को बचाने भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश चंद कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपनी छाती पीट पीट कर किया जा रहा है।


मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आगे कहा की झूठें वादो का जुमला फैंककर जनता जनार्दन को ठगना भाजपा की आदत अब मूल प्रवृति बन चुकी है,अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ को अच्छी तरह पहचानने लगी है यदि शिव रतन झूठ बोलकर फिर से विधायक बनने का सपना देख रहे है तो ये सपना इस बार सपना ही रह जायेगा,क्योंकि भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश के सभी वर्ग के लोगो के लिये जनकल्याण कारी योजना लागू है जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगो की किसी न किसी योजना के माधयम से मिल रहा है,किसान,मज़दूर,युवा,महिलायें,व्यापारी सभी वर्ग का भूपेश सरकार ने पूरा ध्यान रखा है सभी खुश है और जनता जनार्दन ने भूपेश सरकार के कार्यकाल को छतीसगढ़िया मुख्यमंत्री का स्वर्णिम कार्यकाल घोषित कर दिया है आज भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरी तरह निभाया है चाहे किसानो की बात हो,चाहे भूमिहीन मज़दूरों की राशि की बात हो,चाहे बेरोज़गारी भत्ते की बात हो,चाहे बच्चो के लिये उच्च शिक्षा की बात हो,युवाओं के लिये रोज़गार की बात हो,चाहे महिलाओ के लिये कार्यों की बात हो भूपेश सरकार ने सभी के लिये विशेष प्रयास किया है,यही कारण है की हमारा प्रदेश सबसे कम बोरोज़गारी वाला प्रदेश बना है।


सुशील शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की मोदी की ग़लत नीतियों ने आज बेरोज़गार भइयो और बहनों से रोज़गार के अवसर छीन चुके है,ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो की संख्या २४ करोड़ से ८० करोड़ पार कर चुकी है,फिर भी भाजपा अपने में मंत्रमुग्ध होकर अपने यशोगान में लगी हुई है,भाजपा को न किसानो की चिंता है न मज़दूरों की चिंता है न ही युवाओं की और न ही महिलाओं की चिंता है,जानता जनार्दन अब भाजपा और उनके नेताओ को चुनाव में सबक़ सिखाने तैयार बैठी है और झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने में लगी भाजपा को आने वाले चुनाव में मतदाता अपनी वोट की ताक़त से कड़ा जवाब देगी।