हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। शहर के स्कूलों में बच्चों को पहुंचाने के लिए निजी ऑटो व वैन को हायर किया जा रहा है। पैरेंट्स अपने बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने के लिए मासिक शुल्क पर निजी ऑटो व वैन का सहारा ले रहे हैं। लेकिन कई ऐसे वाहन चालक हैं जो सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं। दुर्ग यातायात पुलिस ने गुरुवार को ऐसे 20 ऑटो व वैन चालकों पर कार्रवाई की है जो सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई भविष्य में सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी न करें।
बता दें जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने स्कूली बसों से लेकर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले निजी ऑटो व वैन की जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर के साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा के नेतृत्व में लगातार जांच की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को टाउनशिप में निजी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो व वैन की चेंकिग की गई। इस दौरान 20 वाहनो में परमिट, फिटनेश, बीमा एवं बिना लायसेंस के प्रकरण पाए गए।
इन सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही इन वाहन चालको को सुरक्षा मानकों को पूर्ण करओवर लोड बच्चों का परिवहन न करने तथा वाहन के संपूर्ण कागजात रखने कहा गया। डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा है कि जिले के सभी स्कूलों में संचालित होने वाले ऐसे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही इन वाहनों का सत्यापन भी किया जाएगा। स्कूल बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते पाये जाने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में दी गई यातायात नियमों की जानकारी
डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर द्वारा शहरी क्षेत्र से लगे ग्राम मोहलाई के शासकीय विद्यालय एवं नेवई के भिलाई पब्लिक स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि यातायात चार इ पर कार्य करता है जिसमें इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इन्फोर्समेन्ट एवं इमरजेंसी। इन सभी के माध्यम से यातायात संचालित होता है। एजुकेशन के अंतर्गत बताया कि हमें सड़क संकेत की जानकारी देते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नाबालिक वाहन न चलाये, नशे में वाहन न चलाये, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलाने समझाईस दी गई। बच्चो के माध्यम से अपील की गई कि वें जब अपने घर जाये तो इन नियमों की जानकारी अपने परिजन को दें और शराब के नशे में वाहन न चलाने की सलाह दें।
21 डे चैलेंज को स्वीकारने वाले वाहन चालकों को एसपी ने किया सम्मानित
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा फॉलो गुड हेबिटस तहत 21 डे चैलेंज अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालको को निरंतर 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु समझाईस दी गई जिससे वें 22वें दिन से स्वयं से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के आदि हो जाते है जो कि यातायात नियम के प्रति एक गुड हेबिटस होता है । इस अभियान में दुर्ग पुलिस द्वारा जो वाहन चालक इस चैंलेज को स्वीकार कर अपने फोटो ग्राफ्स यातायात हेल्प लाईन नंबर भेजे है। उन वाहन चालकों का गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अरविंद सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, हजिन्दर सिंह, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, जितेन्द्र सोनवानी, रमेश, टीमक देशमुख, रविदमन ठाकुर, तामेश्वर साहू, कृष्णा चौहान, अभिताभ भट्टाचार्य, सुदर्शन साहू इन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अपील की गई कि वे अपने व अपने आस पास मित्रगण, परिवार सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।