हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking : मैत्री बाग के टिकट कर्मचारियों के द्वारा पर्यटक के साथ जमकर मारपीट, आरोपी तीन कर्मचारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध


Bhilai Breaking : भिलाई नगर । मैत्री बाग के टिकट काउंटर में आज टिकट कर्मचारियों के द्वारा भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद एक पर्यटक के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित पर्यटक की रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा आरोपी तीन कर्मचारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


Bhilai Breaking : नेवई पुलिस ने बताया कि पर्यटक अमित कुमार पाल आज मैत्री बाग घूमने के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंचा था दोपहर को करीब 1:30 बजे के लगभग उसके द्वारा 18 टिकट प्राप्त किए गए थे । जिसका भुगतान उसके द्वारा ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से किया गया । परंतु दो-तीन प्रयास के बाद भी भुगतान नहीं होने पर काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ उसका विवाद हो गया।

Bhilai Breaking : इसके बाद तीन कर्मचारियों ने मिलकर अमित कुमार पाल की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर अमित कुमार पाल के द्वारा नेवई थाने पहुंचकर मैत्री गार्डन के टिकट काउंटर के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । रिपोर्ट पर से पुलिस के द्वारा तीनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत अपराध पंजीकृत विवेचना में लिया है।