हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking हाईवा स्विफ्ट कार के बीच टक्कर, तीन की मौत, हाईवा चालक गिरफ्तार


Bhilai Breaking भिलाई । भिलाई । बीती रात्रि जामुल अहिवारा मार्ग पर हाईवा स्विफ्ट कार के बीच टक्कर हो जाने से कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक की मौत रास्ते में हो गई है l पुलिस ने हाईवा चालक कनक सागर पिता चुरामान सागर गाड़ी नंबर cg07 be 7002 को हिरासत में ले लिया है l


Bhilai Breaking भीषण सड़क हादसे के संबंध csp आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है. तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया. यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे !


Bhilai Breaking एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जामुल थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक के साथ हिरासत में ले कर विवेचना की जा रही है l तथा घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है l