हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। शहर में इन दिनों मोटर साइकिल की चोरियों की शिकायतें बढ़ गई हैं। लगातार भीड़भरे इलाकों से वाहन चोरियां हो रही हैं। इसे देखते हुए दुर्ग एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा ऐसे चोरों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच सुपेला पुलिस व एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर चोर व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों सुलोशन व शराब के नशे के आदी हैं और इसके लिए बाइक चुराकर बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए के 8 बाइक बरामद किए हैं।
दरअसल पुलिस के पास बाइक चोरी का एक वीडियो आया था। इस वीडियो को देखने के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एसीसीयू ब्रांच ग्रुप में जारी कर पतासाजी के निर्देश दिए। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सुपेला राजेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। टीम ने वीडियो के आधार पर पतासाजी की और खुर्सीपार से 13 साल के लड़के को पकड़ा। नाबालिग ने बताया कि उसे सेक्टर-9 निवासी राहूल महानंद ने गाड़ी चुराने भेजा था। नाबालिग ने गाड़ी चुराने के बाद उसी को देना भी बताया।
नाबालिग के बताए अनुसार पुलिस ने राहुल महानंद को घेराबंदी कर पकड़ा। राहुल महानंद से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उसने अपने नाबालिग साथी की मदद से थाना छावनी, थाना मोहन नगर, थाना सुपेला एवं गंज थाना थाना रायपुर क्षेत्र से कुल 8 दुपहिया वाहन चोरी किया। चोरी के वाहनों को अलग अलग मोटर सायकल स्टैण्ड छिपाकर रखना बताया। पुलिस की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर 8 वाहन अलग-अलग मोटर सायकल स्टैण्ड से बरामद किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी राहूल महानंद एवं नाबालिग नशे के आदी हैं। दोनों शराब एवं सुलोशन जैसे नषे के आदी है और घूम-घूम कर दोनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला, थाना छावनी, थाना मोहन नगर व थाना गंज जिला रायपुर में अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से बरामद वाहनों की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। इस पूरी कार्रवाई में एएसआई चंद्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, विजय शुक्ला, आरक्षक राकेश अन्ना, भावेश पटेल, अजय गहलोत, राकेश चौधरी, नरेन्द्र सहारे, मोहम्मद फारूक, धीरेन्द्र यादव व थाना सुपेला से प्रधान आरक्षक अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।