हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking : बैकुंठधाम में बेखौफ बदमाश, वाट्सएप से बेटी की डीपी हटाने पर कटर से किया वार


भिलाई। बैकुंठधाम कैंप-2 में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। दिन दहाड़े किसी पर भी जानलेवा हमला कर देते हैं। बुधवार को बदमाशों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। शख्स का दोष इतना था कि उसने वाट्सएप की डीपी से अपनी बेटी की फोटो हटा दी। दरअसल बदमाश डीपी की फोटो को देखकर अश्लील हरकतें कर रहे थे। शख्स ने उन्हें समझाया तो कटर से वार कर दिया। फिलहाल छावनी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठधाम वार्ड 33 निवासी जयप्रकाश चौहान पर जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार जयप्रकाश चौहान ने बताया कि यहां के कुछ बदमाश अक्सर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते हैं। बेटी की फोटो वाटसएप की डीपी से निकालकर इधर उधर दिखा रहे थे। यह देख जयप्रकाश ने डीपी से अपनी बेटी की फोटो हटा दी और बदमाश युवकों को ऐसा न करने की समझाइश दी। इस मनचले आग बबूला हो गए और जयप्रकाश चौहान का सर फोड़ दिया। यही नहीं कटर से चेहरे और हाथ पर वार किया है जिससे पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। जय प्रकाश चौहान को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। अस्पताल में उनका इलाज किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।