हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking : रुआबांधा में गाभिन गाय को चाकू मारने वाले बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस


भिलाई। रुआबांधा में सोमवार की आधी रात गाभिन गाय को चाकू मारकर फरार हुए आरोपी रमाशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को रुआबांधा बस्ती में उसका जुलूस निकाला गया। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी रमाशंकर के खिलाफ धारा 325 BNS एवम छ ग पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

बता दें मंगलवार की सुबह 10:30 बजे रुआबांधा निवासी दुर्गेश यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी गाभिन गाय को मोहल्ले  के रमाशंकर सोमवार रात लगभग 1 बजे चाकू मार दिया। चाकू पेट में फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस सर्वप्रथम मौके पर पशु चिकित्सक बुलाकर घायल गाय के  पेट मे लगे चाकू को निकलवाकर इलाज कराया।

दुर्गेश यादव के रिपोर्ट पर रमाशंकर के खिलाफ धारा 325 BNS एवम छत्तीसगढ़ पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। भिलाई नगर पुलिस मंगलवार को आरोपी रमाशंकर को लेकर रुआबांधा पहुंची और पूरे मोहल्ले में घुमाया। इस दौरान वह लोगों से माफी मांगता भी दिखा। इस दौरान आरोपी रमाशंकर गो हमारी माता है चाकू बाजी नहीं करूंगा के नारे लगा रहा था।