हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking : सड़क हादसे में महिला की मौत, अस्पताल से घर लौटते समय पिकअप ने मारी ठोकर


भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट के ठीक सामने सुपेला नर्सिंग होम के पास भारी वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला अपनी नातिन को लेकर अस्पताल गई थी और वापसी में हादसा हो गया। हादसे के बाद महिला को सुपेला नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से उसे हायर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन महिला को लेकर हाईटेक अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान 53 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई है। गुरुवार रात लगभग 8 बजे को वह  अपनी बेटी और नातिन के साथ सुपेला नर्सिंग होग से इलाज करवा कर गौतम नगर सुपेला अपने घर जा रही थी। इस दौरान बीच सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनीता देवी को जोरदार ठोकर मार दी। पिकअप की ठोकर से लहू लुहान अनीता देवी सड़क पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद भीड़ घायल महिला को लेकर सुपेला नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। तब तक परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाईटेक अस्पताल ले जाया गया।

हाईटेक अस्पताल की ओपीडी में ले जाने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मर्चुरी में रात 11:00 महिला का शव पहुंचा। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद परिजन थाने पहुंचे और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की गई। सुपेला पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। सुपेला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सुपेला क्षेत्र में थम नहीं रहे हादसे
सुपेला के आबादी वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। कुछ महीने पहले कोहका चौक से तेज गति से रॉन्ग साइड से आ रही चार पहिया वाहन ने सुपेला की तरफ से जा रहे दो लोगों को ठोकर मार दी। इसके बाद वाहनचालक फरार हो गया था। अस्पताल पहुंचते ही बाइक सवार की मौत हो गई। शुक्रवार रात को भी रफ्तार कर कहर देखने को मिला और एक महिला की अकाल मृत्यु हो गई। सुपेला थाने पहुंचे लोगों ने भी पुलिस ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त उपाय करने पर जोर दिया।