हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai : चाय की दुकान में सेंधमारी, सिगरेट, चॉकलेट और आइसक्रीम तक उठा ले गए चोर


भिलाई। जुनवानी में आधी रात को चाय की दुकान में चोरों ने सेंधमारी की। सुबह जब दुकान का कर्मचारी पहुंचा तो उसने अपने मालिक को कॉल कर शटर का ताला टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद दुकान का मालिक वहां पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर ने गल्ले से नगदी रकम के साथ सिगरेट, चॉकलेट, आईसक्रीम आदि पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चोरों की तलाश में है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 3 व 4 फरवरी की दरमियानी रात की है। कोहका जुनवानी रोड पर मो सोएब आलम की मेट्रो प्रोव्हिजन स्टोर व अश्विनी अमृततुल्य चाय की दुकान है। 3 फरवरी की रात लगभग 10.30 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह होटल में काम करने वाला विष्णु कश्यप पहुंचा तो देखा की दुकान क ताला टूटा हुआ है। विष्णु ने यहीं से सोएब आलम को कॉल किया और बताया कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ है। सोएब आलम जब दुकान पहुंचा तो उसने देखा कि गल्ले से का करीबन 1000 रुपए नगदी, सिगरेट 15 पूड़ा, डेयरी मिल्क चाकलेट 40, आईक्रीम करीबन 10-15 नग कीमती लगभग 31000 रुपए चोरी हो गए। शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।